Posts

Showing posts from October, 2012
Image
तेरे एहसान रह रह कर हमेशा याद आएँगे मंगलवार, 16 अक्टूबर, 2012   शहाबूद्दीन साक़िब 3     17 अक्टूबर एस एस डे पर विशेष   दुनिया में कई ऐसे व्यक्ति हुए हैं जिन्हों  ने कुछ ऐसे काम किये हैं जिनकी वजह से दुनिया न सिर्फ उन्हें याद करती है बल्कि वह कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसकी वजह उनका नाम इतिहास के पन्नों  में दर्ज हो जाता है। ऐसे ही लोगों में से एक हैं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान। सर सैय्यद अहमद खान दुनिया के दुसरे बड़े लोगों के मुकाबले कुछ इस प्रकार अलग हैं कि वह विश्व के ऐसे शायद व्यक्तित्व हैं जिनका जन्मदिन 17 अक्टूबर लगभग दुनिया के हर मुल्क में मनाया जाता है। असल में अलीगढ में पढने वालों के साथ एक ख़ास बात यह जुडी होती है की वह दुनिया में कहीं भी चले जाएँ अलीग बिरादरी को नहीं भूलते और यही कारन है की हर देश अलीग बिरादरी उनके जन्म दिन को बड़े जोश के साथ मनाती  है। ऐसा क्यों न हो सर सैय्यद अहमद खान ने देश के लिए और विशेष तौर पर मुसलामानों की शिक्षा के लिए जो काम किये हैं वह अब तक कोई दूसरा नहीं कर सक...