Posts

Showing posts from November, 2012

नरेंद्र मोदी को माफी? कभी नहीं

Image
नरेंद्र मोदी को माफी? कभी नहीं सोमवार, 26 नवम्बर, 2012   शहाबूद्दीन साक़िब     गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को सशर्त माफी देने की पूर्व सांसद और जाने माने मुस्लिम बुद्धिजीवी  सैयद शहाबुद्दीन का प्रस्ताव मुस्लिम संगठनों ने सिरे खारिज करते हुए उस पर गंभीर प्रतिक्रिया व्यक्त की है और साफ साफ कहा है  कि गुजरात में मुस्लिम दंगों के मास्टर माइंड राज्य के मुख्य मंत्री  मोदी को कभी माफ नहीं किया जा सकता। ज्ञात राजे जी ऐसी खबरें आ रही है कि   गुजरात के मुख्यमंत्री 2002 के दंगों पर खेद प्रकट करते हैं तो देश के दस बड़े मुस्लिम संगठन  मुस्लिम मतदाताओं से मोदी को वोट देने की अपील कर सकते हैं। गुजरात दंगों पर किसी तरह के समझौते से वैसे तो हमेश ही मुस्लिम संगठन इंकार करते रहे हैं  लेकिन हम इस तथ्य को अनदेखा नहीं कर सकते कि पिछले कुछ सालों में मुसलमानों के एक वर्ग में इस संबंध में नरमी देखी जा रही है, यह वर्ग गुजरात में मुसलमानों के नरसंहार के मुख्य पापी मुख्यमंत्री लिए कहीं न कहीं नरमी बरतने के पक्ष में है। मगर ऐसा देख...