Posts

Showing posts from December, 2012

सेकुलर भारत के लिए खतरनाक है मोदी की जीत

Image
सेकुलर भारत के लिए खतरनाक है मोदी की जीत रविवार, 16 दिसम्बर, 2012   शहाबूद्दीन साक़िब 1     गुजरात में कांग्रेस ने देर से ही सही लेकिन पहली बार राज्य के मुख्य मंत्री नरेंद्र मोदी  पर राजनीतिक हमला तेज करते हुए उन्हें हर तरफ से घेरने की कोशिश की है. पहले चरण से अधिक दूसरे चरण के मतदान के लिए कांग्रेस ने मोदी पर भारी हमला किया है. इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का रवैया भी सख्त रहा और उनहों ने लोगों को यह बताने कि कोशिश कि कि कैसे मोदी नफरत कि राजनीती कर रहे हैं।   गुजरात के 2002 के दंगों से पूरी दुनिया परिचित है, इस दंगे में राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का जो घिनौना रोल रहा था वह भी लोगों को मालूम है। यहाँ खास बात यह है कि एक ओर जहां कांग्रेस ने गुजरात के लोगों को मोदी के बारे में कभी बताने कि कोशिश नहीं कि वहीं मोदी कांग्रेस कि इस कमजोरी का लाभ उठा कर धीरे धीरे मजबूत होते चले गए। और आज हालत यह है कि मोदी को देश के प्रधान मंत्री के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रह है। आज हालत यह है कि देश कि केवल भगवा ताक़तें ही नहीं ...