मोदी जी की है सरकार, कोई क्या करेगा यार बुधवार, 20 अगस्त, 2014 शहाबूद्दीन साक़िब 'मोदी जी की है सरकार, कोई क्या करेगा यार' कट्टरपंथी हिन्दू संगठनों के लोगो में यह सोच बहुत तेजी से बढ़ रही है. मशहूर पत्रकार कुलदीप नैयर ने भी अपने एक लेख में बताया है कि कट्टरपन में विश्वास रखने वाले लोग ज्यादा खतरनाक रूप धारण कर रहे हैं और उन्हें लोकप्रियता मिल रही है, वरना अमित शाह जैसे लोगों का चमकना कोई मायने नहीं रखता. पिछले दिनों देश में तीन समाचार सुर्खियों में रहे . इन खबरों का संबंध कहीं न कहीं देश की अखंडता, ला एंड ऑडर और शांति से है। केंद्र में जब से संघ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी 'सीएम से पीएम' बने हैं उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश की जो हालत है वह अब किसी से छुपि नहीं.खास तौर पर जो लोग अखबारों और समाचार चैनलों के आदी हैं उनकी इन हालात पर गहरी नज़र है ,उन्हें इससे कोई मतलब नहीं कि महंगाई पर काबू पाने और भारत में अच्छा दिन आने का दावा करने वाले मोदी...