महाराष्ट्र में गुंडा राज,अब मीडिया पर हमला

महाराष्ट्र में शिवसेना की गुंडा गर्दी दिन बदिन बदती जारही है-अब शिवसेनाko ने मीडिया पर भी हमला शुरू कर दिया है। शुक्रवार शाम करीब दो दर्जन शिवसैनिकों ने मुंबई के विक्रोली क्षेत्र स्थित आईबीएन 7 एवं आईबीएन लोकमत के दफ्तर पर हमला बोल कर न सिर्फ़ जम कर तोड़फोड़ एवं पत्रकारों से मारपीट की बल्कि शिवसैनिकों ने चेतावनी दी कि बाल ठाकरे के खिलाफ बोलने या लिखने वाले के साथ ऐसा ही होगा। शिवसेना और मनसे अब तक मराठी भाषा के मुद्दे पर हिंदीभाषियों को ही निशाना बनाते रहे -यह पहला अवसर पर है जब उन्होंने अपनी नीति से असहमति जताने वाले किसी मराठी चैनल को भी निशाना बनाया है। लगभग दो दर्जन शिवसैनिक शिवसेना जिंदाबाद का नारा लगाते हुए आईबीएन चैनल के दफ्तर में घुसे और सामने बैठी महिला रिसेप्सनिस्ट पर हमला किया। फिर उन्होंने रिसेप्सनिस्ट को बचाने आगे आए दफ्तर के सुरक्षागार्डो के साथ मारपीट शुरू की। हमलावरों के हाथ में लोहे के राड, बेसबाल के बैट और क्रिकेट के विकेट थे। वे मराठी चैनल आईबीएन-लोकमत के प्रमुख निखिल वागले को ढूंढते हुए दफ्तर के अंदर आ गए। वागले के सामने पड़ते ही उन्होंने उन पर हमला बोल दिया और दफ्तर में तोड़फोड़ करने -गौरतलब है कि शिवसैनिकों का रोष करीब पांच दिन पहले सचिन तेंदुलकर को लिखे बाल ठाकरे के पत्र पर आईबीएन लोकमत की भूमिका को लेकर था। तब चैनल ने मराठी बुद्धिजीवियों की बहस आमंत्रित कर शिवसेना प्रमुख को कठघरे में खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण एवं गृह मंत्री आर.आर. पाटिल ने घटना की निंदा करते हुए हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। मगर किया मुंबई हकुमत इन बदमासों और गुंडों को पकड सकेगी ?शिवसैनिकों के गुंडों के खिलाफ कार्रवाई हो गी?

Comments

Popular posts from this blog

लोगों के दिल में आज भी धड़कते हैं जेपी

اب دلّی دورنہیں!

کوئی بھی کام حسن نیت کے بغیر ترقی اوردرجہ کمال کو نہیں پہنچتا