ख़ुशी ज़िन्दगी का मकसद

दुन्या में सब से अच्छी बात खुश रहना ,खुश रखना और खुशिया बाँटना है-यह और बात है के परेशानियां जिंदगी का हिस्सा हैं। इसके बावजूद उसपर मायूस होने के इसका हल तलाशना वक़्त की अहम् ज़रूरत है -नकारात्मक सोच जिंदगी की दिशा और दशा दोनों बदल देती हैं। अपनी सोच सकारात्मक रखें। खुशियां तो आसपास बिखरी हैं। जरूरत है तो बस, इन्हें समेटने की। [इन बातों का रखें खयाल]
* परेशानियों से कभी हार नहीं माननी चाहिए। परेशानियों में उलझने की बजाए उन्हें दूर करने पर ध्यान केंद्रित करें।
* छोटी-छोटी बातों में ढेरों खुशियां छुपी होती हैं। इन खुशियों का स्वागत दिल खोल कर करें। खूब हंसे और मुस्कराएं।
* आपकी कुछ आदतें भी परेशानी का कारण बनती हैं। इस बात को समझें। बेहतर होगा, इनमें सुधार लाने की कोशिश करें।
* आलस्य से बचें। जहां तक हो वाद-विवाद से दूर रहने की कोशिश करें। अपने सहयोगियों के साथ रुखा व्यवहार न करें।
* प्रतिदिन कुछ समय अपने उन पसंदीदा कामों के लिए निकालें, जिनसे आपको खुशी मिलती हो। जैसे बागवानी, संगीत, डांस, टीवी या किताबें पढ़ना।
* गरीब और असहाय लोगों की यथासंभव मदद करने की कोशिश करें। इससे मिलने वाली खुशी का आनंद लें।
* वर्तमान को जिएं। पुरानी बातें सोचकर परेशान होने के बजाए वर्तमान को संवारें।

Comments

Popular posts from this blog

کوئی بھی کام حسن نیت کے بغیر ترقی اوردرجہ کمال کو نہیں پہنچتا

اب دلّی دورنہیں!

ہندوستان کاہر شہر بن گیا’شاہین باغ‘