लालू तेरा जवाब नहीं

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने महिला आरक्षण विधेयक पर जो सख्त अपनाया है उस के लिए वोह मोबार बाद के काबिल है-lआलू जी अपने मोकिफ पर अब भी कायेम है -उन्हों ने साफ कहा कि वह किसी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे और विधेयक के मौजूदा स्वरूप के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
लालू ने मुस्लिम ख्वातीन मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें मुझे लोकसभा में मार्शलों या किसी दूसरे बल के जरिए बाहर निकालने दीजिए लेकिन मैं लोकसभा में इस विधेयक को मौजूदा स्वरूप में पारित नहीं होने देने के लिए संघर्ष करता रहूंगा।
इस विधेयक को पेश करने की कांग्रेस की जिद की परिणति जल्द चुनाव के रूप में हो सकती है। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहें। अपनी लड़ाई को तार्किक नतीजे तक ले जाने की इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि विधेयक के तहत अल्पसंख्यकों, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करने वाले कामगारों तथा अन्य पिछड़े वर्ग की महिलाओं को आरक्षण का लाभ दिया जाए।
लालू ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक के मौजूदा स्वरूप को लेकर विवाद उठने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियों से सलाह-मशविरा करने पर रजामंदी दी थी।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों के दिल में आज भी धड़कते हैं जेपी

اب دلّی دورنہیں!

کوئی بھی کام حسن نیت کے بغیر ترقی اوردرجہ کمال کو نہیں پہنچتا