ओल्ड इज गोल्ड
फैशन आए दिन बदल जाता है और कपड़े आउट ऑफ ट्रेंड हो जाते है। ऐसे में गर्ल्स मेकअप किट को मेनटेन करे या नए कलेक्शन में पॉकेटमनी खर्च करें? कानपुर की गर्ल्स ने इस समस्या का सस्ता, सरल और बहुत ही रचनात्मक तरीका ढूंढ निकाला है। तो अब न तो रहा जींस के घिसने का डर और न घुटने से फट जाने की टेशन! दीपिका से मिला आइडिया बीए की स्टूडेट भावना अवस्थी कहती है, ''बहुत सी ऐसी जींस मेरे वार्डरोब में पड़ी थीं, जो आउट ऑफ फैशन हो गई थीं और कुछ कहीं-कहीं से फट गई थीं। एक इंटरव्यू में मैंने दीपिका पादुकोण को टॉर्न जींस पहने देखा, तब मुझे अपनी पुरानी व फटी जींस को नया लुक देने का आइडिया आया। मैंने मेकअप किट से नेल शार्पनर निकालकर जींस को तीन-चार जगह से और रगड़ दिया। इससे मेरी ब्लू जींस पर सफेद स्पॉट दिखने लगे। यह आजकल का लेटेस्ट फैशन है। इस तरह मेरे वार्डरोब में बिना खरीदे ही चार-पांच फैशनेबल जींस आ गई।'' फ्रेंड्स हो जाते हैं इंप्रेस हुनर सब में छिपा होता है, जरूरत होती है तो बस प्रैक्टिकल करने की। इसी फंडे पर अमल करते हुए कॉलेज गोइंग गर्ल्स बिना किसी कोर्स के फैशन डिजाइनर बन रही है। एमबीए कर ...