ईद मुबारक
ईद का तेहवार खुश्यों का तेहवार है.तमाम अहले वतन को ईद बहुत बहुत मुबारक हो.नेकी और ख़ुशी का ये महिना रमजान हम से रोख्सत होरा है -इस वक़्त पूरी दुन्या खुशयां मानाने की तय्यारी में डूब चूका है.बाज़ारों से ले कर घरों तक रोणक ही रोणक है .ये अहले इमां के लिय इनाम का दिन है.ये दिन लोगों के लिए खुश्यों और मसर्रतों का ख पैगाम ले कर आता है.ईद के दिन तमाम इन्सान य्क्जती का सबूत देते है.ये समाज में गरीब और परेशां हाल लोगों का खास ख्याल रह्खने का दिन है.टेक वोह भी इस ख़ुशी में शामिल होसके.ईद का दिन दर असल नेमत और मुसर्रत के इज़हार का दिन है.इस लिए खुदा की नेमतों का शुकर अदा करना चाहिए.इस मोके पर मुल्क की खुश हाली के लिए भी खास दुआ करना चाहिए-खुदा हमेर मुल्क को नज़रे बाद से बचाए .
Comments
Post a Comment