इंटरनेट पर दोस्ती अरे बाबा न बाबा

अगर आप इंटरनेट पर दोस्ती करने में यकीन रखते हैं तो जरा संभल जाइए, क्योंकि दिल बहलाने के लिए की जाने वाली यह दोस्ती एक दिन आपकी जान भी ले सकती है।
ब्रिटेन में एक ऐसा ही वाकया सामने आया है। डरहम के डार्लिगटन में 32 साल के युवक ने लड़की के साथ इंटरनेट पर दोस्ती की और फिर उसे मिलने के लिए बुलाया। जब लड़की मिलने आई तो युवक ने उसका अपहरण करके हत्या कर दी।
डेली मेल के अनुसार, लड़के ने फेसबुक पर उससे दोस्ती की और फिर गुप्त तौर पर मिलने के लिए उसे बुलाया। लड़की ने सोचा कि यह लड़का 16 साल का है और वह इसी लालच में उससे मिलने चली गई। अखबार के अनुसार, इस लड़के के खिलाफ पहले भी यौन अपराध के कई मामले दर्ज थे। यह वाकया कल आपके साथ भी हो सकता है। इसलिए इंटरनेट पर दोस्ती करने से बचें और बिना किसी जान-पहचान के किसी से न मिलें।

Comments

Popular posts from this blog

BLANKETS DISTRIBUTED TO POOR IN MUZAFFAR PUR (2015)by khidmat e khalq trust india

اب دلّی دورنہیں!

Blanket distribution 2019--2020