सच्चाई किया है

picchle dino teen आतंकी की फरारी पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है-मगर इसके पीछे की सच्चाई को कोई नहीं जानता-असल हकीक़त किया है यह तो आने वाला वक़त hइ बताएगा मगर इतनी बात ज़रूर है के इस मामले में सर्कार और पुलिस की नियत ठीक नहीं है-ख्याल रहे के लाल किला कांड में सजा पूरी होने के बाद हिरासत से तीन पाकिस्तानी आतंकियों की फरारी से दिल्ली पुलिस ने अपना पल्ला पूरी तरह झाड़ लिया है। गृह मंत्रालय के कारण बताओ नोटिस के जवाब में दिल्ली पुलिस ने तीनों आतंकियों की फरारी का जिम्मा परोक्ष रूप से गृह मंत्रालय पर ही डाल दिया है। दिल्ली पुलिस ने अपने जवाब में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नियमों और अपनी सीमाओं का हवाला देते हुए साफ कहा है कि सजा पूरी होने के बाद तीनों आतंकी विदेशी नागरिक क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय [एफआरआरओ] की सुपुर्दगी में थे। और यह कार्यालय गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है।

Comments

Popular posts from this blog

BLANKETS DISTRIBUTED TO POOR IN MUZAFFAR PUR (2015)by khidmat e khalq trust india

اب دلّی دورنہیں!

Blanket distribution 2019--2020