महाराष्ट्र में गुंडा राज,अब मीडिया पर हमला
महाराष्ट्र में शिवसेना की गुंडा गर्दी दिन बदिन बदती जारही है-अब शिवसेनाko ने मीडिया पर भी हमला शुरू कर दिया है। शुक्रवार शाम करीब दो दर्जन शिवसैनिकों ने मुंबई के विक्रोली क्षेत्र स्थित आईबीएन 7 एवं आईबीएन लोकमत के दफ्तर पर हमला बोल कर न सिर्फ़ जम कर तोड़फोड़ एवं पत्रकारों से मारपीट की बल्कि शिवसैनिकों ने चेतावनी दी कि बाल ठाकरे के खिलाफ बोलने या लिखने वाले के साथ ऐसा ही होगा। शिवसेना और मनसे अब तक मराठी भाषा के मुद्दे पर हिंदीभाषियों को ही निशाना बनाते रहे -यह पहला अवसर पर है जब उन्होंने अपनी नीति से असहमति जताने वाले किसी मराठी चैनल को भी निशाना बनाया है। लगभग दो दर्जन शिवसैनिक शिवसेना जिंदाबाद का नारा लगाते हुए आईबीएन चैनल के दफ्तर में घुसे और सामने बैठी महिला रिसेप्सनिस्ट पर हमला किया। फिर उन्होंने रिसेप्सनिस्ट को बचाने आगे आए दफ्तर के सुरक्षागार्डो के साथ मारपीट शुरू की। हमलावरों के हाथ में लोहे के राड, बेसबाल के बैट और क्रिकेट के विकेट थे। वे मराठी चैनल आईबीएन-लोकमत के प्रमुख निखिल वागले को ढूंढते हुए दफ्तर के अंदर आ गए। वागले के सामने पड़ते ही उन्होंने उन पर हमला बोल दिया और दफ्त...